बीएनएमयू बीएड नामांकन सूची जारी,नामांकन की अंतिम तिथि

बीएनएमयू के बीएड इंट्रेंस परीक्षा देने वाले विद्याथियों के लिए आवश्यक सूचना . बीएनएमयू द्वारा सात सरकारी महाविद्यालयों के लिए बीएड सत्र 2017-19 में नामांकन हेतु मेधा सह विकल्प पर आधारित प्रथम सूची सोमवार को जारी कर दी गयी.
              मिली जानकारी के अनुसार कुलपति प्रोफेसर डॉ. अवध किशोर राय, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. फारूक अली, डीएसडब्लयू डॉ. अनिलकान्त मिश्र एवं पार्वती साइंस कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सिन्हा व परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार  ने संयुक्त रूप से सूची जारी की। सूची में General में 71, BC में  70, EBC में 69 और SSC में 61 मेधा अंक वाले छात्र- छात्राओं ने सूची में स्थान प्राप्त की हैं . बताया गया कि इस सूची में शामिल विद्यार्थी के नामांकन की अंतिम तिथि 18 सितंबर तय की गयी . वहीं प्रतीक्षा लिस्ट में शामिल 100 विद्यार्थियों को मौक़ा मिलेगा . साथ ही जरूरत पड़ी तो दूसरी सूची भी जारी की जाएगी . इसके अलावा महाविद्यालयों को इस सूची के साथ साथ नामांकन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी भेज दिए गए है . वहीं शुरू होने वाले स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा से बीएड नामांकन में कोई देरी न हो इसके लिए अलग से काउंटर बनवाने का आदेश जारी किया गया है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही