यात्रियों की यात्रा होगी और मंगलमय,हावड़ा - सहरसा स्पेशल ट्रेन आज से शुरू

नवगछिया रेलखंड पर जब से कुछ ट्रेने रद्द की गयी है तब से ही अन्य ट्रेन पर यात्रियों की भीड़ बहुत बढ़ गयी है,इसलिए इसको मद्देनजर रखते हुए रेलवे द्वारा एक स्पेशल ट्रेन जारी किया गया है जो हावड़ा से सहरसा तक के भागलपुर और मुंगेर होते हुए चलेगी .
               मिली जानकारी के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का कल यानि 11 सितंबर से हावड़ा से परिचालन शुरू हुआ है . यह ट्रेन दिन के 1:05 बजे में हावड़ा से निकलती है,रात 10.40 बजे भागलपुर पहुँचती है और सुबह 3 बजे सहरसा पहुँचती है . आज 12 सितम्बर से शाम 4 बजे सहरसा से हावड़ा के लिए निकलेगी . हावड़ा जाने के समय यह ट्रेन भागलपुर रात 8:10 बजे पहुंचेगी और सुबह 4 बजे तक हावड़ा पहुंच जाएगी. वहीं हावड़ा से खुलने के बाद वर्द्धमान, रामपुरहाट, बड़हरवा, साहेबगंज, भागलपुर, मुंगेर, मानसी होकर सहरसा तक पहुंचेगी.
           इसके अलावा इस ट्रेन की सुविधा के बारे में बताया गया कि इस ट्रेन में जेनरल बोगी के अलावा स्लीपर और एसी-3 की बोगियां भी उपलब्ध है और रिजर्वेशन भी कराया जा सकता है .
          बता दें कि यह ट्रेन सीमित समय के लिए चलाई गयी है .हावड़ा से सहरसा के लिए यह ट्रेन 11 से 17 सितंबर तक चलेगी जबकि सहरसा से हावड़ा के लिए 12 से 18 सितंबर तक चलेगी.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही