पेट्रोल तथा डीजल के बढ़ते दामों पर सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोक संवाद के बाद मीडिया के समक्ष पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी से लेकर सृजन घोटाले तक पर चर्चा की . साथ ही परिवारवाद पर भी चोट मारीं .
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने कहा कि पेट्रॉल और डीजल के बढ़ते कीमत पर जीएसटी पर आपसी राय से जीएसटी कॉंसिल के बैठक में परामर्श किया जाएगा. वहीं राज्य में कई चावल मिल शुरू करवाने की बात कही ताकि यहां के धानों की कुटाई यही हो जाए . परन्तु डीजल इंजन को रिफॉर्म करने में समय लगने की बात कही . वहीं लोकसभा विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने के सवाल पर कहा कि इसके लिए संविधान में संशोधन की जरूरत है . इसके अलावा सृजन घोटाले पर जवाब डीएसपी देंगे ऐसे सीएम ने कहा ,साथ ही कहा कि इसमें संलिप्त लोग बच नहीं पाएँगे । सीएम ने लालू और कांग्रेस पर चोट करते हुए कहा कि हमलोग तो प्रारंभ से परिवारवाद के खिलाफ हैं. राजनीति में वंशवाद को कांग्रेस ने बढावा दिया है.