पूर्णिया : जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती हुई,एक और की जाँच में....

पूर्णिया में अब तक छह डेंगू मरीजों की पहचान हो चुकी है . कल भी भवानीपुर के एक मरीज की जाँच में पता चला कि वह डेंगू पीड़ित है .
            मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर का निवासी नरेश बुखार से पीड़ित होने से एक निजी अस्पताल पहुँचा .डॉक्टर को शक हुआ था उसका ब्लड टेस्ट कराया गया टेस्ट के रिपोर्ट में डेंगू होने की पुष्टि की गयी . बताया गया कि जिले में मिले 6 डेंगू मरीजों में 5 बाहर से अपने घर वापस आए हुए थे . एक ही मरीज को जो बड़हरा कोठी निवासी था,यहां रहते हुए डेंगू पीड़ित हो गया .
              वहीं इपिडिमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला के अनुसार डेंगू आगे न फैले इसके लिए निजी व सरकारी क्लीनिक जहाँ भी डेंगू के मरीज मिल रहे है,वहाँ नियमित रूप से छिड़काव करवाया जा रहा है ताकि मच्छर के माध्यम से यह और लोगों में न फैले .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही