पटना : नाबालिक छात्र माँ के एटीएम से रुपए निकाल सलमान खान बनने चल दिया मुम्बई

पटना का एक नाबालिग लड़का सलमान खान बनने के सपने लिए अपने माँ के एटीएम से रुपए निकाल मुम्बई की ओर रवाना होने वाला था . पटना के श्रीकृष्णापुरी इलाके में रहने वाले इस छात्र के मन में सलमान खान बनने का ख्याल आया और अपने इस मनोकामना को पूरा करने के लिए बिना सोचे समझे और किसी को बताए बिना मुम्बई जाने का प्लान बना लिया .
              मिली जानकारी के अनुसार यह छात्र राजीव नगर थाने के आशियाना फेज वन में नारायणा कोचिंग सह स्कूल में पढ़ने को गया था. परन्तु जब शाम तक छात्र घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई . काफ़ी ढुँढने के बाद जब  छात्र नहीं मिला तो पिता ने राजीव नगर थाने में रिपोर्ट लिखाई . वहीं इधर पता चला कि छात्र अपने साथ अपनी माँ का एटीएम भी ले गया और तीस हजार रुपए की निकासी भी की है . रुपयों की निकासी से पुलिस को शक हुआ कि छात्र कहीं निकलने के फिराक में है . इसी के आधार पर पुलिस पटना जंक्शन पहुँची और छात्र को ढूंढा . वहाँ के सीसीटीवी फ़ुटेज में छात्र टिकट खरीदता हुआ नजर आ गया . चूँकि जिस ट्रेन का टिकट छात्र ने करवाया था उसमें समय था . इसलिए छात्र स्टेशन गोलंबर, आर ब्लॉक इलाके में घूमता हुआ मिला गया .पुलिस को छात्र ने बताया कि वह सलमान खान जैसा सुपरस्टार बनना चाहता है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही