विपक्ष की तरह बिहार बीजेपी में भी बगावत,गिरिराज के विरुद्ध हुए...

आजकल पार्टियों बगावत का दौर चला हुआ है . विपक्ष में होते होते अब भाजपा पर भी इसका असर हो गया है .खबर है कि शेखपुरा से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह द्वारा जमीनी कार्यकर्ता के साथ संवेदनहीन व्यवहार करते हुए नजरअंदाज किए जाने के कारण जिला उपाध्यक्ष विभूति कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है. जिसके बाद अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया .
             मिली जानकारी के अनुसार जिला उपाध्यक्ष विभूति कुमार ने बताया कि उनके परिवार में एक महिला कैंसर से पीड़ित थी . जिसके इलाज के लिए उन्होंने सांसद गिरिराज सिंह से सरकारी मदद की आग्रह की थी परन्तु सांसद से कोई ध्यान नहीं दिया . महिला की इलाज के क्रम में मौत हो गयी . उन्हें इसपर बहुत दुःख पहुँच इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दी . इसके आलावा गांव में ग्रामीणों की मांग पर सांसद निधि से पीसीसी ढलाई की एक योजना विभूति कुमार द्वारा ही सांसद के समक्ष मांग उठाई गई थी. परन्तु जब काम देने का समय आया तो उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को छोड़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काम सौंप दिया . इन सब कारणों से विभूति कुमार के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी सांसद से नाराज चल रहे है . वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने इस विवाद को जल्द ही सुलझा लेने की बात कही है.
               बता दें कि कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले हथियांवा पंचायत में भाजपा को मजबूती दिलाने विभूति कुमार की बड़ी भूमिका है . इसलिए कहा जा रहा है कि इनके इस्तीफे का पार्टी पर असर पड़ेगा .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही