राजद सांसद तस्लीमुद्दीन की मौत से पूरा राजद व पूरा बिहार डूब शोक में

राजद के वरिष्ठ नेता व अररिया सांसद मो० तस्लीमुद्दीन की मौत की ख़बर से राजद सहित पूरा बिहार सकते में हैं . तस्लीमुद्दीन लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और आज अचानक उनकी मृत्यु की ख़बर आई .
             मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान राजद सांसद तस्लीमुद्दीन की तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें वहीं अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ दिन बाद उनके एकदम स्वस्थ हो जाने की सूचना मिली थी ,लेकिन आज आचनक खबर आई कि वे हमारे बीच नहीं रहे . बताया गया कि उनकी तबीयत फिर खराब हो गयी थी  ,साँस लेने में तकलीफ हो रही थी और खाँसी में खून आने के बाद उन्हें फिर से भर्ती कराया गया था,जहाँ उनकी मृत्यु हो गयी .
               राजद से बड़े नेता तस्लीमुद्दीन के निधन पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने शोक जताया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी, सांसद मीसा भारती, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप ने शोक जताया .

लालू यादव ने ट्वीट किया कि " राजद सांसद मो.तस्लीमुद्दीन साहब के असामायिक निधन पर गहरी संवेदना व विनम्र श्रद्धांजलि ! उनके निधन से राजद परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है।"

तस्लीमुद्दीन के निधन पर तेजस्वी यादव का ट्वीट "भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। आप हमेशा याद किए जायेंगे।"

वहीं लोजपा प्रमुख सह केन्द्रीय मंत्री रामविलास ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि काफी अनुभवी साथी थे तस्लीमुद्दीन.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही