पीड़ितों से पैसे ऐंठने वालों को धो डालो इनाम में ......

मधेपुरा सांसद व जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों का फायदा उठाने वाले दलालों की शामत बुलाने की पूरी तैयारी कर ली है . उन्होंने बहुत ही अनोखी घोषणा करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों से घूस मांगने वालों को पीटने वालों को वह इनाम देंगे.
            मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों से पैसे ऐंठने वालों को पीटने हुए वीडियो बनाकर दिखाने वालों को इनाम के तौर पर 20 हजार रुपए देंगे . सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कोसी को लूटने वाले लोगों के खिलाफ जांच की मांग की जाने की बात भी कही .वहीं इसके अलावा उन्होंने भीमनगर बराज पर चिंता जताते हुए कहा कि उसकी आयु समाप्त हो चुकी है परन्तु सरकार का उस और कोई ध्यान नहीं है यदि बराज टूटता है तो कोसी और सीमांचल का नामो-निशान मिट जाएगा.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही