पटना : सेना के जवान ने साथी जवान को मौत के घाट उतारा और कर ली आत्महत्या
पटना में दो सेना के जवान की निजी लड़ाई के दौरान गोली लगाने से मौत हो गयी . बताया गया कि एक सेना ने दूसरे साथी सेना पर गोली चला दी और फिर गोली मार आत्महत्या कर ली .
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर स्थित मिलिट्री कैंटोनमेंट में कार्यरत सेना जवान रितेश कुमार और संतोष कुमार मंगलम कोलनी में किराए पर रहते थे . कहा जा रहा कि संतोष रितेश पर अपने यहाँ किसी से शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था . इसी बाद को लेकर दोनों में विवाद हुआ और मार पीट के दौरान एक ने दूसरे पर गोली चला दी और और खुद को भी गोली मार ली .दोनों की वहीं पर मौत हो गयी . मौके पर पुलिस पहुँचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जाँच में लगी है.