अशोक चौधरी ने कांग्रेस को कहा जल्दी लें फैसला , उन्हें रखना है या हटाना

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी आखिरकार फट पड़े और कांग्रेस को उनके लिए जल्द फैसला लेने को कहा .
            मिली जानकारी के अनुसार मीडिया से बात करने के दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि अलाकमान उन्हें रखना चाहते है या नहीं इस पर जल्द फैसला करें क्योंकि माहौल विषाक्त हो रहा है. रोज उनके खिलाफ मीडिया में खबरें आ रही है जो उनके चरित्र को खराब करने की कोशिश है . उन्होंने अपनी तुलना उस बच्चे से की जो फेल होकर डांट खाता है ,कहा कि मैं तो उस बच्चे से भी गया गुजरा हूं मैं फेल नहीं बल्कि 99 फीसदी नम्बर लेकर आया हूं तब भी मार ही खा रहा हूं.
वहीं विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कल तक सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के पोस्टर जलाया करते थे वह आज उन्हें सलाह दे रहे है.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही