राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही बिहारी युवती की हत्या , ट्रैक पर शव हुआ बरामद
राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रही एक युवती का शव कानपुर के फतेहपुर के सतनरैनी के रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है आरपीएफ ने लूटपाट के बाद युवती की हत्या कर ट्रेन से फेंक दिए जाने की आशंका जताई है .
मिली जानकारी के अनुसार
19 सितंबर की सुबह सतनरैनी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के पास एक कटी हुई लाश मिली . बाद में जिसकी पहचान जमुई निवासी भुवनेश्वर महतो की बेटी प्रियंका के रूप में हुई . इस बारे में मृतिका के भाई अनुज ने बताया कि वह और उसकी बहन 17 सितम्बर को दिल्ली से पटना आने के लिए राजधानी से चलें थे . कानपुर के पास प्रियंका बाथरूम गयी परन्तु उधर से वापस नहीं लौटी . अनुज ने पटना पहुँचकर उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट में दर्ज करवाई और अब शव की शिनाख्त करने पर पता चला कि यह उसी की लाश थी .
इधर रेल प्रशासन भी इस घटना से हिल गया है . पुलिस के तथ्यों के अनुसार यह आत्महत्या नहीं लग रहा . पुलिस को शक है कि युवती की हत्या कर ट्रैक पर फेंक दिया गया है . पुलिस का कहना है कि जिस ट्रैक पर यह शव बरामद की गयी है वहाँ राजधानी नहीं रूकती है ,कानपुर सेंट्रल में ही रूकती है . इसलिए हो सकता है कि कानपुर सेंट्रल से युवती को अगवा कर मार दिया गया होगा और इस ट्रैक पर बाद में लाकर डाल दिया गया होगा . वैसे अभी पुलिस हत्या की तफ्तीश कर रही है,जाँच के बाद ही हत्या के कारणों और अन्य तथ्यों का खुलासा हो सकता है.