दरभंगा - समस्तीपुर रेलखंड पर परिचालन हुआ शुरू,परन्तु अबतक हुआ करोड़ो का नुकसान

दरभंगा - समस्तीपुर रेलखंड बाढ़ के बाद एक बार फिर से आबाद हो चुका है . आज से इस रेलखंड पर परिचालन शुरू है . गत रविवार को इस रेलखंड के परिचालन के लिए हरी झंडी दिखाई गयी जिसके बाद नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट पहली गाड़ी बनकर समस्तीपुर से दरभंगा जंक्शन पहुंची। इसके बाद साबरमती एक्प्रेस आई.
                  दरभंगा स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जब से दरभंगा-समस्तीपुर पर बाढ़ का पानी आ गया था ,ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था . कुछ ट्रेनें मुजफ्फपुर और सीतामढ़ी के रास्ते आती जाती थी . वहीं समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि इस रेलखंड परिचालन के बंद होने से समस्तीपुर रेल मंडल को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. इसके अलावा दरभंगा जंक्शन को भारी राजस्व नुकसान का सामना करना पड़ा . बताया जा रहा है कि15 से 20 करोड़ का आर्थिक नुकसान का दावा किया गया है.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही