नहीं दें अनुमति फिर भी सृजन घोटाले के ख़िलाफ़ राजद का आंदोलन होगा : तेजस्वी
सृजन घोटाले के ख़िलाफ़ भागलपुर के सबौर में होने जा रहे राजद के जनसभा का एकबार फिर प्रांगण ही छिन गया है .अचानक ही बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर के एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने कैंपस में होने वाले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आंदोलन के लिए यह कहकर मना कर दिया है कि तेजस्वी यादव के कार्यक्रम के आयोजन से परिसर में शैक्षणिक, अनुसंधान एवं अन्य कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. जिसके बाद तेजस्वी यादव पूरे आक्रोश में आ गए है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया.
"नीतीश सरकार के इशारे पर सृजन घोटाले के गढ़ सबौर, भागलपुर में एकबार फिर हमारी जनसभा को अनुमति नहीं दी गई. फ़िर भी 10, सितंबर को भागलपुर में जनसभा होकर रहेगी. सृजन के घोटालेबाजों को छोड़ेंगे नहीं."
बता दें कि इससे पूर्व जब तेजस्वी की जनादेश अपमान रैली भी जैसे ही सबौर पहुँची थी अचानक ही प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया था जिसके बाद काफ़ी हंगामा हुआ था.