पटना यूनिवर्सिटी में बमबारी, पुलिस तक शॉक में

पटना के पटना विश्वविद्यालय के परिसर में छात्रों के दो गुटों में लड़ाई के दौरान बमबारी होने से सनसनी फ़ैल गयी . सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच मामले को नियंत्रित करने का प्रयास की . बाद में भी पुलिस द्वारा कैंपस में छापेमारी की जा रही है .
                 मिली जानकारी के अनुसार आज पटना यूनिवर्सिटी में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया . विवाद इतना आगे तक बढ़ा कि बमबारी तक हुई . बाद में जब पुलिस मौके पर पहुँची तो वहाँ दो जिन्दा बमों को भी बरामद किया गया,जिसे बड़ी मुश्किल से निष्क्रिय किया गया . घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में दहशत सा फ़ैल गया . पूरे परिसर में पुलिस भरी हुई है . मामले की जाँच को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.