जीतन राम मांझी के समधी गिरफ़्तार....

हम प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी की बड़ी खबर आ रही है . पता चला है कि जीतन राम मांझी के समधी को गिरफ्तार किया गया है.
            मिली जानकारी के अनुसार जीतन राम मांझी के समधी रामगुलाम मांझी पर अपहरण का आरोप था . जिसके आधार पर जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन मोड़ से पुलिस द्वारा उनकी गिरफ़्तारी की गयी .
              बता दें कि यह पहला मौक़ा नहीं है कि माँझी के रिश्तेदार गिरफ़्तार हुए है . इससे पूर्व उनके बेटे प्रवीण कुमार को वाहन से भारी रकम ले जाने के कारण पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.