कानून व्यवस्था सही होने पर भी बिहार में निवेश की कमी - नीतीश कुमार

पटना होटल मौर्या में आयोजित आईटी कॉन्क्लेव 2017 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को निवेश के लिए सबसे उपयुक्त जगह बताया और साथ ही वहाँ मौजूद आईटी उद्योगपतियों से बिहार में निवेश करने का आग्रह भी किया .
             सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि नालंदा में सरकार आईटी सिटी बनाने के लिए सरकार ने 100 एकड़ जमीन की व्यवस्था की है तो बिहटा में भी आईटी उद्योग के लिए जमीन है . वहीं लगे हाथों उन्होंने और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उद्योगपतियों से बिहार में मेड इन इंडिया के तहत एक उद्योग लगाने का आग्रह कर डाला . सीएम ने आईटी को प्राथमिकता वाला क्षेत्र घोषित भी किया,साथ ही इसमें निवेश करने वालों को कई तरह की सुविधा देने की घोषणा भी की .वहीं बिहार में कम निवेश पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि यहां कानून व्यवस्था ठीक होने पर भी निवेशक निवेश नहीं करते है . यदि वह अन्य जगह 1 अरब निवेश करते है तो यहाँ 2 करोड़ ही करके देखे,उन्हें फर्क जरूर दिखेगा.
                कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, उद्योगमंत्री जयकुमार सिंह सहित देश - विदेश से आएँ आईटी क्षेत्र के विशेषज्ञ और उद्योगपति शामिल हुए.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही