थियेटर के आड़ में नाबालिक बच्चियों को देह व्यापार करने के लिए किया जा प्रताड़ित
गया के जनकपुर मुहल्ले में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया . जहाँ से चार महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया .
मिली जानकारी के अनुसार सदर डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में इस इलाके में छापामारी की गयी .जहाँ से बरामद की गयी युवती ने बताया कि वहाँ थियेटर के नाम पर सेक्स रैकेट चलाया जाता था . उसे जबर्दस्ती कैद करके रखा गया था और जिस्मफ़रोशी करवाया जाता था .वह यहाँ कई महीनों से प्रताड़ित हो रही थी .यहीं नहीं उसकी नाबालिक बच्चियों से भी देह व्यापार करने के दबाव बनाया जा रहा था . गिरफ़्तार जिन चार महिलाओं में एक थियेटर की संचालिका भी है.