पप्पू यादव ने आखिर ला ही दिया पारस अस्पताल को सही रास्ते पर

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव की लड़ाई व्यर्थ न जाकर आखिर पारस अस्पताल को सही रास्ते पर ले ही आई .
              मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी के गोल्डमेडलिस्ट संजीत सिंघानिया के मौत पर भ्रष्ट मेडिकल व्यवस्था के खिलाफ पारस हॉस्पिटल के सामने उनके और छात्रों के द्वारा किया गया आंदोलन आखिर सार्थक रहा . उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान ही कह दिया था कि गलत इलाज के मद में लिये गये पैसे वापस करने होंगे और इसके लिए हॉस्पिटल को अल्टीमेटम भी दे दी गयी थी . फलस्वरूप पारस के प्रबन्धकों ने शुक्रवार को मृतक के भाई मंदीप के साथ एक मीटिंग रखी जिसमें वीडियोग्राफी भी किया गया और मीटिंग के दौरान वहाँ पुलिस भी भरी रही . फिर वहाँ सबकुछ तय हुआ कि शनिवार को पटना यूनिवर्सिटी में हजारों छात्रों के बीच मृत संजीत के भाई को पैसा वापस करेगा और कल शनिवार को पटना साइंस कॉलेज के प्रांगण में जहाँ पप्पू यादव की छात्रों के साथ पहुँचे हुए थे और कार्यक्रम का सम्बोधन कर रहे थे कि वहाँ पारस के प्रबंधन के कुछ लोगों ने आकर सबके सामने मृतक संजीत के भाई मंदीप को 4 लाख रुपए चेक के द्वारा वापस किए और 1 लाख सोमवार देने की बात कही .
सांसद ने कहा कि हम अब एक ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं कि हफ्ते के किसी दिन को तय कर पटना और बिहार के दूसरे शहरों में सिर्फ डॉक्‍टरों व अस्‍पतालों से परेशान मरीजों की जन सुनवाई हम करेंगे और ऑन स्‍पॉट एक्‍शन लेंगे. इसलिए भ्रष्ट मेडिकल व्यवस्था वाले सम्भल जाए क्योंकि हमारी लड़ाई अभी आगे भी जारी रहेगी.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही