बीजेपी के बोर्ड वाली कार से विदेशी शराब बरामद

बिहार के नवादा जिले में बीजेपी का बोर्ड लगे एक गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ परन्तु गाड़ी सवार भाग निकला .
              मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की तस्करी हो रही है . इसी के आधार पर पुलिस ने बाजार चौक पर वाहनों की जाँच आरंभ कर दी . इसी बीच बीजेपी के बोर्ड लगी एक इनोवा कार आई . जाँच शुरू होने पर ड्राइवर भाग निकला परन्तु कार की जाँच करने पर बिना लेबल के 275 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी . चूँकि बोतल बिना लेबल के थे इसलिए पुलिया स यह भी जाँच कर रही है कि शराब असली है या नकली.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही