बोधगया आतंकियों के निशाने पर,ख़ुफ़िया विभाग के अलर्ट के बाद बढ़ाई गयी सुरक्षा

भगवान बुद्ध की भूमि बोधगया पर आतंकियों का खतरा मंडरा रहा है . राज्य और केंद्र सरकार के ख़ुफ़िया विभाग के अनुसार गया आतंकियों के निशाने पर है. अलर्ट के बाद कई गुना सुरक्षा बढ़ा दी गयी है .
            मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र और बिहार सरकार के खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बोधगया पर आतंकी हमला हो सकता है . जिसके बाद पितृपक्ष मेला व बोधगया के पर्यटन सीजन को देखते हुए महाबोधि मंदिर में चौकसी बढ़ा दी गयी . एसएसपी गरिमा मल्लिक खुद से सुरक्षा का कमान सम्भालें हुईं हैं . उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को सचेत करते हुए निर्देश जारी किया है कि मंदिर परिसर में बिना जाँच पड़ताल के कोई प्रवेश न पाए,सीसीटीवी कैमरा फ़ुटेज पर तेज नजर रखी जाए . वहीं सुरक्षाकर्मियों को चेतवानी देते हुए कहा कि यदि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही देखी गयी तो उनपर बड़ी कार्रवाई होगी .