सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर अपने बड़े हृदय का परिचय दिया

जन अधिकार पार्टी व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर अपने बड़े हृदय का परिचय दिया . सांसद ने घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा गांव को गोद ले लिया है .
           मिली जानकारी के अनुसार सांसद द्वारा लगमा गाँव को गोद ले लिया है और अब उनके द्वारा इस गाँव के विकास के लिए काम किया जाएगा . जल्द ही इस गाँव की सूरत बदलने का शुरू किया जा रहा है . इसके अलावा सांसद ने दरभंगा के हनुमाननगर के धनुकी पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों के बीच करीब सवा लाख रुपये वितरित किया. वहीं इसी गाँव के मृतक जितेंद्र के परिजनों को 5000 रुपए देकर आर्थिक मदद की . इसके अलावा सांसद ने बसंत गांव में रोड पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों को स्वच्छ पानी पीने को लेकर चापाकल गड़वाने हेतु 5000 रुपये की आर्थिक मदद की.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही