जीतन राम माँझी ने बीजेपी पर बरसाए बयानों के तीर

हम पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए में जदयू के शामिल होने पर उनकी पार्टी को लगभग किनारा कर देने पर आख़िरकार अपनी चुप्पी तोड़ डाली और बीजेपी एवं सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया .
                 जीतन राम माँझी ने कहा कि एनडीए में हम पार्टी की भूमिका अन्य पार्टी की तरह अहम रही है . इसकी उपेक्षा करना ठीक नहीं है . यदि एनडीए ऐसा कर रही है तो हम पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा परन्तु एनडीए की हानि पहुँच सकती है . वहीं नीतीश कुमार पर हमलावार होने के लिए तेजस्वी यादव का आवास खाली करने वाले मुद्दे को लेकर माँझी तेजस्वी के समर्थन में बोले ,उनका कहना था कि वो जिस बंगले में रह रहे हैं ,उन्हें रहने दिया जाना चाहिए . सरकार को इन छोटी बातों को बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए . यहां बताना जरूरी है कि माँझी तेजस्वी के दुःख में इतना दुखी क्यों हो रहे हैं,क्योंकि ऐसा उनपर भी गुजर चुका है . मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद माँझी और नीतीश कुमार में आवास खाली करने के मुद्दे पर काफ़ी खींचातानी चली थी .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही