टीईटी का परिणाम घोषित,इतने परीक्षार्थी हुए ....
आज टीईटी 2017 का रिज़ल्ट बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा घोषित कर दी गयी है . 2017 में बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक के परिणाम के जैसे ही इस परीक्षा का परिणाम भी काफ़ी बुरा आया . जहाँ लाखों अभ्यार्थी शिक्षक बनने का सपने साथ टीईटी परीक्षा में बैठे थे उनमें से बस 17 फीसदी का ही सपना पूरा हो सका है .
मिली जानकारी के अनुसार 1 से 5 तक के कक्षा के शिक्षक बनने के लिए टीईटी में बैठे 47 हजार परीक्षार्थियों में केवल 7 हजार पास हो पाएँ है वहीं 6 से 8 तक के कक्षा के शिक्षक बनने के लिए 1 लाख 19 हजार 164 परीक्षार्थी में से केवल 30 हजार 113 अभ्यार्थी पास हो पाएं है.