बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद ले बैठे नीतीश कुमार को मोदी सरकार का बड़ा झटका

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव को केंद्र की ओर से मिले पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में असमर्थता जताई गयी है . जिसके बाद सांसद केंद्र सरकार को संसद से सड़क तक आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली और नीतीश कुमार को पर तंज के कई तीर फेंके .
               मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के सम्बन्ध में पत्र लिखा था . जिसके जवाब में आए पत्र में योजना मंत्रालय के राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने लिखा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए योजना आयोग के तरफ से वर्ष 2011 एक टीम बनाकर विचार किया गया था परन्तु 2012 में आए रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा मापदंड के मुताबिक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है. वहीं बिहार का केंद्रीय करों में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ा दी गयी है . इसपर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की माँग को केंद्र ने खारिज कर दिया जो की काफ़ी दुखद है . परन्तु वह हार नहीं मानने वाले,बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए संसद से सड़क तक लड़ेंगे . इसके अलावा उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में विशेष राज्य के दर्जे को मुद्दा बनाया था. अब वह जनता को क्या जवाब देंगे .साथ ही कहा कि जदयू और एनडीए की जोड़ी से लोगों को फायदा मिलेगा,इसकी उम्मीद नहीं की जानी चाहिए.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही