पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही
मधेपुरा सांसद पप्पू यादव के ख़िलाफ़ 27 वर्ष पूर्व के हत्याकांड केस में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपनी गवाही दी है . आनंद मोहन ने घटना के समर्थन में गवाही दी .
मिली जानकारी के अनुसार इस केस में गवाही देने के लिए आनंद मोहन को पूर्णिया सेंट्रल जेल से पुलिस की कड़ी सुरक्षा में एडीजे विद्यासागर पांडेय के अदालत लाया गया. अदालत में घटना के सूचक शंभू कुमार सिंह की ओर से वरीय अधिवक्ता संदेश तिवारी तथा सांसद पप्पू यादव की ओर से अधिवक्ता अनूप शरण अदालत में मौजूद थे.
बता दें कि 27 वर्ष पूर्व 1990 में पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र में आनंद मोहन की दो समर्थक की हत्या हुई थी चांदपुर भंगहा हत्याकांड नाम से चर्चित था . इस केस में मधेपुरा सांसद पप्पू यादव सहित कईयों को अभियुक्त बनाया गया था . इस केस का ट्रायल चल रहा है . 11 लोगों ने गवाही दी है और गवाह अभी बाँकी हैं.