राजद विधायक भड़के लालू यादव पर,की नीतीश कुमार की तारीफ़
जब से महागठबंधन टूटा है और नीतीश कुमार द्वारा एनडीए में शामिल होकर नई सरकार बनायी गई है तब से ही हर पार्टी के कोई न कोई विधायक व नेता रूठते हुए बगावत पर उतरते नजर आ रहे हैं . पहले जदयू के स्थापक नेता शरद यादव उसके बाद बिहार कांग्रेस में अभी तक तलहका मचा हुआ है और अब राजद के भी एक विधायक के सुर बदल गए है और वह लालू यादव से बगावत कर नीतीश कुमार के तारीफ़ों के नगमें गाने में लग गए हैं .
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के गायघाट के राजद विधायक महेश्वर यादव अपनी पार्टी राजद पर ही बिगड़ गए हैं . कहा कि राजद में किसी को बोलने की आजादी नहीं है . साथ ही शराबबंदी और बाढ़ राहत कार्य के लिए नीतीश कुमार की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है. हमें इस से आगे बढ़ कर बेहतर काम करने वालों की तारीफ भी करनी चाहिए.