पटना में नकली सीबीआई अफसर बन कर रहा था छापा और अब...
पटना में सीबीआई ऑफिसर बन घर की तलाशी के बहाने घर लूटने वाले दो फ़र्जी को पुलिस ने गिरफ़्त में लिया . ख़बर है दोनों खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर घर में घुस जाते थे और जेवर आदि लेकर भाग निकलते थे .
मिली जानकारी के अनुसार पटना के अगमकुआं थाना अंतर्गत बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के जनता फ़्लैट में रहने वाली गीता देवी के यहाँ शाम के समय एक महिला और एक पुरुष जो खुद को सीबीआई ऑफ़िस बता रहे थे,जबरदस्ती घर में घुस आएँ और अलमारी से जेवर निकालने लगे,इतना ही नहीं बच्चों के गले से चेन भी उतारने लगे . तब गीता देवी को शक हुआ और वह शोर मचाने लगी . तब दोनों ने भागने की कोशिश की परन्तु सूचना मिलते ही समय पर पुलिस ने पहुँचकर उन दोनों फ़र्जी ऑफिसर गौमत गोस्वामी और मेहरुनिशा खातून को हिरासत में ले लिया .