पूर्णिया : दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को ले शांति बैठक , प्रत्येक दिन शहरी क्षेत्र में गस्ती के लिए ....
पूर्णियाॅ : पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ महोदय के निर्देशानुसार अगामी दुर्गा पूजा एवं मोहरर्रम के अवसर पर शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु मोटर साईकिल गस्ती के लिये पुलिस टीम का गठन किया गया है। गठित टीम के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी प्रत्येक दिन शहरी क्षेत्र में गस्ती एवं आसूचना संकलन का कार्य करेंगे।
उक्त टीम में 06 पुलिस पदाधिकारी एवं 18 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।
___________________________________
मंगलवार को सरसी थाना परिसर में एसडीपीओ कुंदन कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि व दोनो समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि इस बार दुर्गापूजा व मोहर्रम आसपास ही है यहाँ के लोग आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ पर्व मनाएंगे। एक बार फिर यहाँ के लोग गंगा जमुना की तहजीब को कायम करेंगे। वही उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के लिये पंडाल में पुरुष व महिलाओं के लिये अलग अलग लाइन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगो से अपील किया कि किसी भी तरह की आपात स्तिथि अगलगी या दुर्घटनाओं की स्तिथि में स्थानीय थाना को तुरंत मोबाइल पर सूचना दे साथ ही बिजली विभाग व फॉयर विग्रेड को तत्काल सूचना दे। उन्होंने कहा कि असामाजिक व उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। संवेदनशील पूजा स्थलों पर पुलिस की विशेष चौकसी बरती जाएगी। वहीं बैठक में सरसी थानेदार नंदकिशोर नंदन को पूजा व मुहर्रम के दौरान विशेष गस्ती करने का निर्देश दिया। इस मौके पर स्थानीय मुखिया राजीव रंजन, जीप सदस्य कृपा नाथ तिवारी, टिका झा, यूसुफ खान, राज किशोर सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, सहित दर्जनों गण्यमान्य व बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।
News By - Prafull Singh (Sarsi)