ऐब शिक्षकों को हटा कर दूसरे कामो में लगाया जाएगा

रालोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा व्यवस्था एवं आज के सरकारी शिक्षकों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए बड़ा बयान दिया है .
            रालोसपा द्वारा 15 अक्टूबर को शिक्षा में सुधार करने हेतु कार्यक्रम का आवाह्न किया जा रहा है . इसी के पूर्व कार्यक्रम का उद्द्घाटन समारोह के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आजकल विद्यालयों में कुछ ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें पढ़ाने से कोई मतलब नहीं होता बस वे विकास की राशि से भवन बनाने में तथा खिचड़ी खिलाने में रूचि रखते हैं . उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए वह सरकार से आग्रह करेंगे कि इस प्रकार के शिक्षकों का हटाकर शिक्षण के अलावा कोई और कार्यभार सौंप दें . इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में अब एनडीए की सरकार है,शिक्षा में सुधार के लिए लड़ने की जरूरत नहीं बल्कि सुधारने की जरूरत है . इसके लिए रालोसपा जो कि गरीबों की पार्टी है,15 अक्टूबर गाँधी मैदान में शिक्षा के सुधार के लिए आगे आएँगे क्योंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी के कारण गरीब अमीर सबको परेशानी हो रही है .


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही