पूर्णिया : चोरों ने एक ही रात में दो घरों से कैश और जेवर उड़ाए
पूर्णिया के मरंगा क्षेत्र लालगंज गांव में चोरों ने आतंक मचा रखा है . कल रात भी दो घरों में घुसकर चोरों ने लाखों का सामान उड़ा लिया .
मिली जानकारी के अनुसार लालगंज निवासी मो० महफूज आलम और उनके परिवार वाले आराम से सो रहे रहे थे कि रात के 3 बजे उनके बेटे की नींद टूटी तो देखा घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और सामान के साथ 21 हजार नकद और लगभग 30 हजार के जेवर भी चोर ले उड़े थे . वहीं उसी रात चोरों ने दूसरा शिकार पड़ोसी मो. मुर्करम के घर को बनाया , जहाँ से 22 हजार रुपए,60 हजार के जेवर और कुछ सामानों की चोरी कर ली . मरंगा पुलिस जाँच में जुटी है ,हो सकता है जल्द ही चोरों का पता चल जाए.