पूर्णिया : उपमखिया ने पी रखी शराब,गए जेल की हवा खाने
शराबबंदी पर प्रशासन की इतनी कड़ी नजर होने के बावजूद अवैध रूप से शराब उपलब्ध कर पीने वाले बाज नहीं आ रहे . ऊपर से जनप्रतिनिधि भी शराब पीने में लगे पड़े है .
मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया के अनुमंडल महाराजगंज के दो पंचायतों के उपमुखिया शराब के नशे में हंगामा करते हुए नजर आएँ . जिसके बाद पुलिस ने उनपर कार्रवाई की और गिरफ़्तार कर लिया . डॉक्टर के जाँच से जब पुष्टि हो गयी कि उपमुखिया ने शराब पी रखी है तो उन्हें जेल भेज दिया दिया . वहीं दूसरी घटना बनमनखी के धीमा गाँव में हुआ,जहाँ गाँव के ही व्यक्ति लक्ष्मण शर्मा को 6 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.