वैशाली : एक महिला का निकला दो पति,मिलने पर भिड़े आपस में
वैशाली में एक महिला पर दो व्यक्तियों द्वारा उसका पति होने दावा करने का गजब मामला सामने आया है . बिदुपुर थाने क्षेत्र के कंचनपुर चौक की एक महिला और उसके दो बच्चे पर दावे को लेकर दो युवक आपस में भीड़ गए .
मिली जानकारी के अनुसार जब दोनों युवक भिड़ गए और आस पास के लोगों को मामला कुछ पल्ले नहीं पड़ा तो लोगों पुलिस को सूचना दे दी . जिसके बाद पुलिस सबको थाने में लाकर पूछताछ करने लगी . तब पता चला कि धर्मेन्द्र दास कंचन का पहला पति और उसके ही दोनों बच्चे है,यह बात महिला कंचन ने भी माना . वहीं अनिल कुमार कंचन का दूसरा पति है . धर्मेन्द्र दास से कंचन की शादी विधिवत हुई थी और बाद में अपनी बहन के घर गयी तो वहाँ अनिल कुमार से मुलाक़ात हुई,प्रेम प्रसंग चला और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली . वहीं कंचन ने धर्मेन्द्र दास पर प्रताड़ना का आरोप लगाया तो धर्मेन्द्र दास ने दूसरी शादी में उसके ससुराल वालों की मिलीभगत बताई . जब से कंचन ने अनिल से शादी की थी दोनों गायब थे और अचानक से पहले पति से टकराने से विवाद शुरू हो गया.