आज लालू ने बताया आखिर क्यू टूटा गठबंधन
आज भागलपुर में राजद के सृजन घोटाले के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरी तरह हमलावर हो गए थे . उन्होंने सीएम और बीजेपी को सृजन घोटाले से लेकर निजी मामलों तक घसीट कर रख दिया .
भागलपुर में लालू यादव जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने उनके रैली को रोकने का हर सम्भव प्रयास किया . सीबीआई तक का सहारा लिया .उनके और तेजस्वी को समन तक जारी कर दिया कि पूछताछ के लिए आना है . उन्होंने कहा कि हमने भी जवाब भेज दिया कि भागलपुर में बहुत बड़ा सृजन घोटाला हुआ है और हमारे पास सबूत भी है . नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए एक कहावत भी कह डाली "एगो छौड़ी बुलकी, जने देखे दही चूड़ा, ओने जा के हुलकी." यही नीतीश कुमार का हाल है . वहीं महागठबंधन टूटने के बारे में कहा कि नीतीश कुमार का सृजन घोटाले में नाम आ गया था . जिसके बाद बीजेपी उन्हें ब्लैकमेल किए कि अगर उनकी पार्टी में नहीं आते है तो फंस जाएंगे इसलिए नीतीश गठबंधन तोड़कर चल पड़े . साथ ही उन्होंने और भी कई आरोपों के तीर नीतीश कुमार और बीजेपी पर फेंके . यहां तक कह डाला कि नीतीश कुमार का प्राकृतिक चिकित्सक जेता सिंह से क्या सम्बन्ध है इसपर सफाई दें . इसके अलावा कहा कि गरीब, पिछड़े और दलितों के आशीर्वाद से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगा.
मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, तेजप्रताप यादव स्थानीय सांसद बुलो मंडल, सांसद जयप्रकाश यादव के अलावे अन्य राजद नेता मौजूद थे.