राहुल गाँधी ने नाराज कांग्रेज़ विधायकों को कह डाला,नहीं छोड़ेंगे लालू का साथ
कांग्रेस और राजद का साथ छुटने के अटकलों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने विराम लगा दी है . दो दिनों के मैराथन मीटिंग में राहुल गाँधी अपने विधायकों और विधान पार्षदों से मुलाकात कर सबको पक्ष में कर लिया है. वहीं नाराजगी जताकर राजद सुप्रीमो लालू यादव से अलग होने की सलाह देने वाले विधायकों की बात न मानकर राजद के साथ आगे भी बने रहने की घोषणा कर दी . इसके अलावा खबर यह भी है कि राहुल गाँधी बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव कर सकते हैं और नए प्रदेश अध्यक्ष भी चुन सकते है . राहुल गाँधी का कहना है कि पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी विश्वासपात्र रहने के बावजूद लालू यादव के विरोध के नाम पर विधायकों को भड़काने का काम कर रहे थे परन्तु विधायक भड़के नहीं बल्कि पार्टी में विश्वास जताया है .