भागलपुर : पुलिस जवानों द्वारा स्कार्पियों से रुपए फेंकने का मामला सामने आया....

भागलपुर के नौगछिया में पुलिस जवानों द्वारा टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है .बाद में बरारी और अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुटी .
              मिली जानकारी के अनुसार एक सफेद स्कार्पियों से 10 - 12 के लगभग पुलिस जवान उतरे और बरारी टोल प्लाजा में घुस आए . सीधे दफ्तर में पहुँचकर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे,कारण पूछने पर कर्मचारियों की पिटाई भी कर डाली और कैश काउंटर से कैश निकाल कर निकल गए,तुरन्त बाद ही बरारी प्लाजा को सूचना फोन पर दे दी गई. यहां पर जैसे ही उन लोगों की गाड़ी पहुंची तो रोक लिया गया. जैसे ही गाड़ी रोका गया ,उस स्कार्पियों से रुपए फेंकने लग गए . इधर पुलिस टोल प्लाजा पहुँचकर जाँच करने में लग गयी .
पूरे घटना में दो कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए हैं . कैश कितना निकल गया है,इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही