सृजन घोटाले पर हल्ला बोल में कांग्रेस से नहीं दिया राजद का साथ
आज भागलपुर में राजद द्वारा किया जा रहा सृजन घोटाले खिलाफ जनसभा आंदोलन से कांग्रेस पूरी तरह अलग थलग नजर आ रही है । कांग्रेस के भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने साफ़ तौर पर कह डाला कि इस सृजन घोटाले की जांच अब सीबीआई सही तरीके से कर रही है.
बता दें कि यह वहीं अजित शर्मा उन विधायकों में से है जो आजकल राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ बयानबाजी में जुटे है .उनका मानना है कि बिहार में कांग्रेस की बुरी हालत के जिम्मेदार राजद सुप्रीमो लालू यादव ही हैं और उनका कहना है कि तेजस्वी के जिद्द के वजह से ही नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ दिया .