भागलपुर के प्रेमी जोड़े ने गिराई धर्म की दीवार,भागकर की धर्म परिवर्त्तन और शादी
भागलपुर के एक प्रेमी जोड़े ने अपने प्यार के आगे धर्म को टिकने नहीं दिया . हिन्दू प्रेमी ने मुस्लिम प्रेमिका के साथ भागकर शादी रचाई . वहीं प्रेमिका अपना धर्म परिवर्त्तन कर हिन्दू बन गयी .
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के राम जीवन और नेहा खान एक दूसरे को दिल दे बैठे लेकिन दोनों के प्यार के बीच धर्म आ गया ,जिसके वजह से दोनों के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे . परन्तु दोनों धर्म के आगे अपने प्यार को कुर्बान करने वाले नहीं थे .राम जीवन और नेहा भागलपुर से भाग निकले और सीवान पहुँचे . वहाँ उन्होंने एक मंदिर में जाकर पुजारी से शादी करवाने की मिन्नत की .तब पुजारी ने पहले वहाँ मौजूद लोगों के सामने गंगा जल छिड़ककर और मंत्र पढ़ाकर नेहा खान को हिन्दू बनाया और गायत्री नाम रखा . उसके बाद हिन्दू रीती रिवाज से दोनों की शादी करवाई गयी .लड़की ने बताया कि ये सबकुछ उसकी मर्जी से हुआ है . उसने अपने प्यार के बीच मजहब को आने नहीं दिया .वहीं मौके पर मौजूद विधायक के भाई ने शादी का समर्थन किया और कहा समाज में ऐसी शादियों को सम्मान दिया जाना चाहिए.