लालू और तेजस्वी पर सीबीआई का समन जारी परन्तु दोनों पूछताछ के लिए नहीं जा रहे दिल्ली

सीबीआई कोर्ट द्वारा राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर पूछताछ के लिए समन जारी कर दिए जाने के बावजूद दोनों 11 सितंबर को सीबीआई के सामने मौजूद होने के लिए दिल्ली रवाना नहीं हो रहे है . लालू यादव ने चारा घोटाले मामले की सुनवाई का हवाला देकर तो तेजस्वी ने राजनीतिक कार्यक्रम का बहाना बना कर वकीलों के माध्यम से सीबीआई कोर्ट से और मोहलत माँग लिया है .
             मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव का कहना है कि राँची में चारा घोटाले मामले की सुनवाई आख़िरी दौर में है इसलिए अभी वह सिर्फ उसी पर ध्यान देना चाहते है . वहीं तेजस्वी यादव अपने पूर्व निर्धारित राजनितिक कार्यक्रम के कारण सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हो पाने की बात कही है . इधर सीबीआई का कहना है कि लालू यादव की यह एक रणनीति है क्योंकि अन्य आरोपियों ने इस मामले में उनकी संलिप्तता स्वीकार ली है इसलिए लालू यादव को डर है कहीं पूछताछ के बाद चार्टशीट भी दाखिल भी न हो जाए .
           बताते चलें कि कल भागलपुर में राजद की रैली है और उसमे भाग लेने आज ही राजद सुप्रीमों लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव एवं तेजप्रताप यादव भागलपुर रवाना होंगे.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही