BSSC का कमाल,दरोगा परीक्षा से बाहर हुए अभ्यार्थी फाइनल रिजल्ट में पास
बिहार एक बार फिर परीक्षा में हुए धांधली को लेकर कटघरे में खड़ा है . इसबार मामला है दरोगा बहाली का है . खबर आ रही है कि जिन अभ्यर्थियों को दरोगा परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ही रिजेक्ट कर दिया गया था उन्हें अंतिम परिणाम में पास कर दिया गया .
जैसी की सूचना आ रही है,दो जगहों से फार्म भरने या अन्य कारण से दरोगा अभ्यर्थी माला और रश्मि की उम्मीदवारी पहले ही रद्द कर दी गयी थी परन्तु जब दरोगा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आया तो दोनों अभ्यार्थी को उसमें पास दिखाया गया . इस मामले पर अन्य अभ्यर्थियों का कहना है कि दरोगा भर्ती में ग़जब की धांधली चली है .वहीं इसपर बिहार कर्मचारी आयोग इस मामले से पल्ला झड़ता हुआ बयान देता नजर आया कि हमें ये पता ही नहीं कि कौन रिजेक्ट है और कौन नहीं.
खैर चाहे कुछ भी हो परन्तु एक बात तो है कि इस प्रकार का चमत्कार हमारे बिहार में अक्सर होता रहता है.