लालू व परिवार मुसीबत में,IT ने करोड़ो की सम्पत्ति जब्त करने का दिया आदेश जारी
राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के लिए एक बार फ़िर आयकर विभाग मुसीबत बन खड़ा है. आयकर विभाग ने राजद सुप्रीमो एवं उनके परिवार की एक दर्जन से अधिक सम्पत्ति कुर्क करने की आदेश जारी कर दिया है .
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के पालम विहार इलाके में एक फर्म हाउस, दक्षिणी दिल्ली के फ्रेंडस कालोनी में एक भवन और पटना के फुलवारी शरीफ में 256.75 डिसमिल जमीन पर नौ प्लाट को जब्त करने आदेश जारी किया गया है. बता दें इससे पूर्व भी आयकर विभाग ने लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटियां चंदा, रागिनी यादव और सांसद मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार को संपत्ति जब्त करने संबंधी नोटिस भेजा था.
बताते चले कि लालू यादव की बेटी मीसा और दामाद शैलेश पर बेनामी सम्पत्ति के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भी आयकर विभाग ने एक फ़ार्म हाउस को अटैच किया था . वहीं कहा जा रहा है कि आयकर विभाग द्वारा सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई का फैसला 29 अगस्त को राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से पूछताछ बाद ली गयी है.