बिहार TET रिजल्ट एक बार फिर विवाद में ....

बिहार बोर्ड के किसी परीक्षा का रिजल्ट आए और विवाद न हो,ऐसा तो असंभव ही है . कल आए टीईटी 2017 का परिणाम भी विवादों के घेरे में आ चुका है . जिन परीक्षार्थियों का रिजल्ट इनवैलिड करार दे दिया गया और कारण बताया जा रहा है कि उन्होंने ओएमआर में वाइटनर का इस्तेमाल किया था . इस पर परीक्षार्थियों ने दावा किया है कि वह परीक्षा में वाइटनर लेकर गए ही नहीं थे तो इस्तेमाल कैसे कर लिया.
               मिली जानकारी के अनुसार टीईटी परीक्षा परिणाम में 11351 अभ्यर्थियों को अमान्य किया गया है और उनके रिजल्ट पर 'इनवैलिड ड्यू टू व्हाइटनर' दिखा रहा है . इसमें से दानापुर की एक अभ्यर्थी ने कहा कि मैं व्हाइटनर लेकर गई ही नहीं थी, मेरा रिजल्ट अमान्य कैसे करार दे दिया गया.यह करियर से खिलवाड़ है.  इसके आलावा भी कई अन्य परीक्षार्थियों ने यह बात कही है . टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष चंदन शर्मा ने बोर्ड से मांग की है कि ओएमआर शीट आंसर-की जारी की जाए.
                 बता दें कि कल बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा टीईटी 2017 का रिजल्ट जारी किया गया था . जिसमें केवल 17 फीसदी ही उत्तीण हुआ और 11351 अभ्यार्थी को अमान्य करार दे दिया गया.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही