ABP के पत्रकार ने लालू को बुलाया ललुआ, वहीं पर हो जाता काम

जोश-जोश में कई बार गलती हो जाती है. ABP के पत्रकार मुंगेर में एक डिबेट चला रहे थे कि अचाकर उन्होंने कहा बिहार में पहले ललुआ की लालटेन जलती थी फिर क्या था राजद के कार्यकर्त्ता भड़क उठे. बीच बचाव में कई लोग उतरे तब जाकर मामला शांत हुआ.
अब इस मामले को लेकर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने हमला बोला है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जातिवादी पत्रकार की गंदी ज़ुबान. लालू जी को ललुआ बोल रहा है. क्या यह अपने पिता को भी ऐसे ही संबोधित करता है? अगर है जायज़ औलाद तो एक बार टीवी पर बोल दे “मोदिया”, “नीतीशवा”, ललनवा, गिरीराजवा, रूडीया, राजनाथवा, झावा, मिश्रवा? बोल रे @anuraagmuskaan ? बेशर्म

वहीं राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष, कारी सोएब ने कहा कि दो कौड़ी के पत्रकार @anuraagmuskaan की दो कौड़ी की ज़ुबान. साथियों देख लीजिये, ऐसे जातिवादी पत्रकारों के मन में ग़रीबों के मसीहा आदरणीय @laluprasadrjd जी के प्रति कितना ज़हर है. लालू जी ने युगों से स्थापित इनके बाप-दादाओं के वर्चस्व को उखाड़ फेंका, इसकी दर्द-ए-पीड़ा है इन्हें.

Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही