लालू ने मोदी पर फिर दिया विवादित बयान!

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए पैकेज देने का वादा किया था, लेकिन वो ‘फेकेज’ निकला। आरटीआई से हुए खुलासे पर लालू यादव ने कहा कि मोदी ने अक्टूबर 2015 के विधानसभा चुनावों के दौरान बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का वादा किया था, लेकिन वित्त मंत्रालय ने गोलमोल जवाब देकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है।
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस ने आरटीआई से मिली जानकारी के बाद बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और राज्य में विपक्षी दल बीजेपी पर तगड़ा निशाना साधा है। महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि यह एक बड़ा सवाल है कि मोदी और बीजेपी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाओं के दौरान ‘धुंआधार’ वादे कर रहे हैं, लेकिन उनके पूरा होने पर गंभीर प्रश्नचिन्ह है।
हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी तक इस मामले पर कुछ खास नहीं कहा है, लेकिन लालू यादव ने अपनी अनोखी शैली में मोदी को यह सलाह दी कि प्रधानमंत्री जैसे शीर्ष संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह ‘झूठ बोलकर वादाखिलाफी नही करना चाहिए।’ लालू यादव ने एक ट्वीट साझा कर पीएम मोदी पर खूब निशाना साधा है।
बिहार के शिक्षा मंत्री और राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री को लोगों को किए गए वादों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उस समय बिहार के लिए मोदी के विशेष पैकेज की घोषणा पर संदेह भी व्यक्त किया था, लेकिन पीएम मोदी को सिर्फ वादा करने की आदत है, उन्हें पूरा करने की नही।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही