36 बोतल शराब के साथ 2 गिरफ्तार, मारुती जप्त
पूर्णियाॅ -थानाध्यक्ष डगरूआ थाना के द्वारा मद्ध निषेध अभियान के क्रम में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के क्रम बरसौनी टाॅल प्लाजा के पास सुजुकी 800 कार नं0-BR-1 C-0828 की डिक्की से 36 बोतल राॅयल स्टेग (प्रति बोतल 750 m.l) कुल-27 लीटर विदेशी शराब के साथ 1-बिक्की कुमार पिता उमेश प्रसाद चौरसिया एवं 2-गुलशन कुमार ऋषि पिता नरेश ऋषि दोनों साकिन-चेथरियापीर,थाना-कोढ़ा,जिला-कटिहार को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है ।
इस संदर्भ में डगरूआ थाना कांड संख्या-44/17,दिनांक-14-04-17,
धारा-273 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) बिहार मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।