बिहार में मौसम ने ली करवट

पिछले कुछ दिनों से बिहार में मौसम का मिज़ाज कुछ ज़्यादा ही उखड़ा उखड़ा चल रहा है । चिलचिलाती धूप के साथ बेतहाशा गर्मी ने लोगों की हिम्मत तोड़ रखी है । राजधानी पटना और गया में तो तापमान 45°C से ऊपर तक पहुँच गया । लेकिन आज मौसम का अलग रुख दिखाई दे रहा है । राजधानी पटना के साथ साथ अन्य जिलों में आसमान पर बादल छाया है । उत्तर बिहार में अभी अभी हल्की बूंदा बांदी हुई है परन्तु गर्मी का हाल अभी तक वैसे है लेकिन घने बादलों को देखकर भरी बारिश की सम्भावना जताई जा रही है ।लोग इस असहनीय गर्मी से राहत की आशा कर रहे है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही