दरभंगा : दुल्हन ही ले भागी दूल्हे को
दरभंगा जिले में बड़ा ही अजब ग़जब लव स्टोरी सामने आया । बड़ा ही अनोखा नज़ारा देखने को मिला । हमेशा लड़का लड़की को ले भागता है परन्तु इस कहानी में दुल्हनिया ही दूल्हे को लेने आ पहुँची ।
खबरों के अनुसार दरभंगा के जाले थाना के रेवडा गाँव में पिता बंसीलाल के बेटे लखेंद्र कुमार की शादी हो रही थी । बारात तैयार खड़ी थी और बस निकलने को थी कि दूल्हे की सीतामढ़ी वाली प्रेमिका आ धमकी । प्रेमिका ने दूल्हे के गाडी के सामने धरना दे दिया । प्रेमिका के अनुसार लखेंद्र कुमार और उसका एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं । वहाँ पर मौजूद सभी ने लड़की को लाख समझाने की कोशिश की परन्तु जब वह नहीं मानी तो पास वाले मंदिर में दोनों की शादी कर दी गयी । वहीं जिस लड़की के लिए बारात ले जाई जा रही थी उसकी शादी लखेंद्र के छोटे भाई से कर दी गई ।