भाई ने फेका एसिड , फिर भी लड़के ने की शादी

किसी ने सही कहा है प्यार का कोई चेहरा नहीं होता और इसे साबित किया है एसिड अटैक पीड़िता ललिता बेन बंसी से शादी करके शंकर नाम के युवक ने । मंगलवार को ललिता का सपना पूरा हुआ और वह अपने प्यार के साथ शादी के बंधन में बंध गयी ।
             ललिता 26 वर्ष की युवती है । साल 2012 में उसका अपने चचेरे भाई के साथ किसी बात पर अनबन हो गयी । भाई ने गुस्से में आकर ललिता के चेहरे पर एसिड फेंक दिया । वह रात ललिता के लिए कभी न भुला सकने वाली रात बन गयी । उसके बाद ललिता के कुल 17 सर्जरी हुए पर फिर भी उसका चेहरा ठीक नहीं हुआ । अभी भी एक बड़ा ऑपरेशन होना बाकीं है । जिसके लिए वह आजमगढ़ से मुम्बई आ गयी । जहाँ ललिता की मुलाक़ात एक निजी फर्म के सीसीटीवी ऑपरेटर तथा राँची के एक पेट्रोल पंप  मालिक शंकर से हुई । यहीं ललिता के जिंदगी में नया मोड़ आया । शंकर और ललिता 2 महीने तक एक दूसरे को जाने और कल दोनों ने ठाणे कोर्ट में शादी कर ली। ललिता ने कहा कि शंकर ने उनको प्यार में विश्वास करना सिखाया है । दोनों की शादी में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय भी शामिल हुए थे । उन्होंने ने ललिता के आगे के ऑपरेशन के लिए आर्थिक सहायता देने की बात कही साथ शादी में गिफ्ट के तौर पर एक फ़्लैट भी दिया ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही