भागलपुर में असमाजिक मतदाताओ ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
बिहार में आज नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है । कुल 35 जिलों में आज शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा । महादाता पूरी उत्साह से सुबह से वोट डालने में उत्साह से लगे हुए हैं । वहीं प्रत्याशियों की जान गले में अटकी पड़ी है । आज नगर निकाय में वार्ड पार्षद के लिए खड़े हुए प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाने वाली है । हर जिले में प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पूरा इंतेजाम है । मतदान तो शांतिपूर्ण ही हो रहा है ।परन्तु कुछ स्थानों पर थोड़ी कुछ कारणों से प्रक्रिया में विघ्नता भी आई है । जैसे की भागलपुर के वार्ड न० 46 में 100 से ऊपर मतदाताओं का मतदान सूची में नाम नहीं होने पर लोगों ने जम कर बवाल काटा । जिस भीड़ में कुछ असमाजिक तत्व पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर माहौल को और बिगाड़ने की कोशिश करने लगे,जिन्हें पुलिस द्वारा जम कर पीटा गया और हिरासत में भी ले लिया गया । इसके आलावा आरा में वार्ड न० 18 के एक प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया ।