लालू यादव ने भरा राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल में हर तरफ गहमागहमी है । राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन भरे जा रहे है । इसी बीच ख़बर आ रही है कि लालू यादव ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा है । लेकिन यहाँ बात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की नहीं बल्कि बिहार के सारण जिले के निवासी लालू यादव की हो रही है । जी हाँ इन्हीं लालू यादव द्वारा राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में नामांकन करते हुए मतदाता के तौर पर पंजीकृत संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टि की प्रति और 15000 रुपए जमानत राशि जमा की गई ।
बताते चले कि भाजपा द्वारा बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है । वहीं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल बैठक कर कोविंद को ही समर्थन देने का फ़ैसला ले लिया है । जिससे साफ़ पता चल रहा है कि विपक्षों में कितनी एकता है । नीतीश कुमार के इस फ़ैसले के बाद राजनीतिक बाजार में गर्माहट सी आ गयी है ।