बिहार सरकार बसाएगी पटना से अलग एक नया शहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना से अलग पाटलिपुत्र शहर बनाने की घोषणा की गयी है । यह शहर पटना से अलग विकसित होने की बात बताई जा रही है ।
                 मिली जानकारी के अनुसार सरकार के नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा घोषणा करते हुए कहा गया कि पटना से काट कर शहर पाटलिपुत्र बसाया जाएगा । सरकार द्वारा पूर्व में इस शहर को लेकर सारे प्लान तैयार कर लिए गए हैं । इस नए शहर में हर तरह की सुविधा होगी । हवाईअड्डे,अस्पताल आदि सब होंगे । सरकार द्वारा यह भी कहा गया कि यह नया शहर स्मार्ट सिटी का हिस्सा न होकर अलग शहर होगा ।
          बता दें कि कल ही केंद्र द्वारा पटना तथा मुज्जफरपुर को स्मार्ट सिटी के लिस्ट में शामिल किया गया है।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही